Microsoft इतनी बड़ी कंपनी होकर भी अपनी Privacy रुक क्यों नहीं पा रहा है?| Why Microsoft Allows PIRACY in INDIA | Windows XP, 7, 8, 10 Pirated Versions Explained in HINDI
Why Microsoft Allows PIRACY in INDIA | Windows XP, 7, 8, 10 Pirated Versions Explained in HINDI
आपने अपनी लाइफ में कभी भी पहला लैपटॉप चलाए होगा या कंप्यूटर चलाया होगा. उसमें आपको एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम बार-बार देखने को मिलेगा जो की है माइक्रोसॉफ्ट का विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम. मतलब विंडो 7 ले लो, विंडोज 10 ले लो या विंडो XP ले लो. लेकिन आपने कभी सोचा है माइक्रोसॉफ्ट इतनी बड़ी कंपनी होकर अपनी प्राइवेसी रोक क्यों नहीं पा रही है. Microsoft की ऑफिशियल वेबसाइट में जो विंडो 10 बिग रहा है 8,499 रुपए का मार्केट में ₹300 की CD मिल जाती है और लोग उसे चलाते हैं. इतनी बड़ी कंपनी होकर भी अपनी Privacy रुक क्यों नहीं पा रहा है?हमने बचपन से देखा है कि विंडो फ्री में मिलता है इसलिए हम चलाते हैं पर Microsoft वाले खुद चाह रहे हैं कि आप उसे फ्री में चलाओ. यदि Microsoft चाहे तो एक सैकेंड में सारे ऑपरेटिंग सिस्टम जितने भी पायरेटेड है उसे खत्म कर सकती है पर यह करती नहीं है. क्यों नहीं करती देखो बचपन से हम स्कूल से निकले या कॉलेज से निकले हो. हर जगह हमने विंडो ही देखा है हर कंप्यूटर में हमें विंडो ही सिखाया है. और जितने बच्चे लोग होते हैं हमने भी विंडो खुद से ही सीखा है मतलब हमको आकर किसी ने ट्रेनिंग नहीं दी कि कंप्यूटर कैसे चलाना है, ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे चलाना है, कहां पर स्टार्ट मैन्यू होता है और कहां पर सेट डाउन होता है. किसी ने हमको नहीं सिखाया है इसे हमने खुद से सीखा है.
इसी का फायदा माइक्रोसॉफ्ट उठाता है, माइक्रोसॉफ्ट भी यही चा रहा है की विंडो आप चला लो, उसमें एडिक्टेड हो जाओ, उसे यूज टू हो जाओ. उसके बाद जब आप जाओ दूसरे एनरोलमेंट में मतलब आप एक ऑफिस खोलो, कोई कॉलेज में जाओ, या फिर कोई काम करने. आप जब डिमांड करो मुझे Microsoft चलाना आता है मुझे माइक्रोसॉफ्ट ही दो, विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम ही दो. फिर जाकर Microsoft वाले आपको बोलेंगे इसके लिए एंटरप्राइजेस वर्जन खरीदना पड़ेगा. आपके कॉलेज वालों को लम सम अमाउंट देंगे या फिर या फिर कॉलेज वाली पायरेटेड चला रहे होंगे तो उनको छापा मारकर बहुत बड़ा बिल बना कर देंगे. यहां से Microsoft चलाता है. Microsoft की थिंकिंग तो यही है जितने लोग हैं इंडिया में या फिर वर्ल्ड में वह पहले फ्री मैं खुद से सीख जाए माइक्रोसॉफ्ट चलाना और फिर जाए ऐसे एनरोलमेंट में जहां पर कमर्शियल यूज़ हो रहा है. तब माइक्रोसॉफ्ट वाले डिमांड करेंगे कंपनी से वहां से पैसा कमाएंगे.
Microsoft इतनी बड़ी कंपनी होकर भी अपनी Privacy रुक क्यों नहीं पा रहा है?| Why Microsoft Allows PIRACY in INDIA | Windows XP, 7, 8, 10 Pirated Versions Explained in HINDI
Reviewed by MovieQ
on
April 17, 2018
Rating:
Reviewed by MovieQ
on
April 17, 2018
Rating:

No comments: