भूलकर भी इन 5 शब्दों को मुँह से कभी न बोलें | Words Blocking Your Mind Powers

Words Blocking Your Mind Powers

अगर आप अपनी जिंदगी में वह सब पाना चाहते हो, जो आप चाहते हो. तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ना क्योंकि ऐसे बहुत से शब्द है जिन्हें आपको नहीं बोलना चाहिए नहीं तो आप दिन वे दिन नीचे गिरते रहोगे.

1. किसी दिन(Some Day)

आपको अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है पर आपके दिमाग में यह बात बैठी हुई है कि मैं कुछ बड़ा करूंगा. मतलब आप हर दिन कहते हो कल करूंगा कल करूंगा इसे Procrastination कहते हैं. मैं यह करना चाहता हूं... किसी दिन कर लूंगा. "किसी दिन" कहकर आप फ्यूचर में जी रहे हो, जो करना है आज से करो ना इसकी शुरुआत आज से करो ना. कड़वी सच्चाई है कल करूंगा, आज करूंगा कहते कहते पूरी जिंदगी निकल जाएगी और आप कुछ नहीं कर पाओगे. किसी दिन में बिजनेस स्टार्ट करूंगा! किसी दिन उसे मैं अपने दिल की बात बोलूंगा, कल से मैं पढ़ना चालू करूंगा क्योंकि मैं टॉपर बन जाऊं. शुरू में आप यह सब लाइन कहोगे उसके बाद कहते कहते दिल निकलेंगे फिर महीने निकलेंगे और फिर साल निकल जाएगा फिर आप पीछे मुड़कर देखोगे और कहोगे मैं सिर्फ कहता रह गया कर कुछ नहीं पाया. दुनिया के 98% लोगों के साथ यही होता है. इसलिए आपको जो भी करना है उसकी शुरुआत आज से ही कर दो, हां जानता हूं सुनने में बहुत कठिन होगा. अगर आप जो सोचते हो उसे आज से ही शुरु कर दिया तो जिंदगी काटोगे नहीं जिओगे. बिज़नस आईडिया है आपके पास, बड़ा बिजनेसमैन बनना है आज से शुरू करो. अगर आपने आज से ही नहीं किया तो बहुत देर हो जाएगी.

अगर आप ध्यान से देखो "किसी दिन करूंगा" एक बहाना है और यह सोचकर आप अपने दिमाग की शक्ति को कम कर देते हो. आज करूंगा कहोगे ना तो आपका दिमाग आपको इतनी उर्जा प्रदान करेगा जितना आप सोच भी नहीं सकते. यदि आपको ऐसा लगता है आपको कोई काम करने का कॉन्फिडेंस नहीं है तू अपने आप से यह कहो "आज से ही करूंगा" तो आपके अंदर वह ताकत आ जाएगी. जिससे आप वह काम की शुरुआत आज से ही कर डालोगे और आप सफल भी मानोगे.

2. लेकिन(But)

किसी भी बड़े व्यक्ति से आप इंस्पायर हुए लेकिन मैं उससे ज्यादा बढ़ा और अमीर बनना चाहता हूं लेकिन... मैं यह करना चाहता हूं लेकिन... जब आप लेकिन बोलते हो तो आप अपने दिमाग को हैंड देते हो कि आप यह नहीं कर सकते. जब आप लेकिन बोलते हो जैसे मैं यह करना चाहता हूं लेकिन... बस इसी समय आपका दिमाग नेगेटिव लेना शुरू कर देता है और सारी मोटिवेशन ब्लॉक हो जाती है. मैं उसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूं लेकिन, बस नेगेटिव थिंकिंग शुरू. फिर आपकी आत्मा बल भी कम हो जाएगी. किसी भी चीज को आपने पूरा करने का फैसला लिया है तो बीच में लेकिन(But) मत लाना. जैसे आप टिपिकल यह कहोगे और दुनिया के 98% लोग यह कहेंगे. मैं यह बिजनेस करना चाहता हूं पर लेकिन... यह वह. इसके बदले यह कहो मैं यह बिजनेस करना चाहता हूं करके ही रहूंगा एक कॉन्फिडेंस बंदे की तरह. इसने आपको लेकिन कहने की जरूरत नहीं है. नहीं तो ऐसे ऐसे ख्याल आ जाएंगे इससे वह काम कभी नहीं कर पाओगे.

आपको अपने दिमाग को कोई वजह ही नहीं देनी है जिससे वह आपको संकेत करें आप यह नहीं कर पाओगे. इसके लिए आप कभी भी लेकिन शब्द का इस्तेमाल ना करें जब आप लेकिन शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका दिमाग बिल्कुल क्लियर रहेगा. और आपको किसी भी चीज को करने का रास्ता साफ साफ दिख जाएगा.

3. हमेशा से वही होता आया है(It's Always)

आप हमेशा यही कहते होंगे जब मैं कोई काम करने जाता हूं तो मैं फेल हो जाता हूं. जैसे आपने कई बार पढ़ा होगा और आप चाहते होंगे कि टॉपर बने पर आप नहीं बन पाते हो. या फिर आपने कोई बिजनेस किया और वह फेल हो गया. देखो जो काम आपने पहले भी किया और वह काम फेल हो गया जरूरी नहीं है 1% भी जरूरी नहीं है कि वह काम फिर से फेल हो जाएगा. अपने पास्ट को यह शक्ति आप क्यों दे रहे हो जिससे वह आपके फ्यूचर को कंट्रोल कर सके. उसे वह शक्ति ही मत दिया करो. अगर आपने अभी तक कुछ नहीं किया है तो यह मत समझना कभी कुछ नहीं कर पाओगे. पास्ट और फ्यूचर का कोई लेना देना नहीं है अगर आप अपने पास्ट को उतनी सकती ना दो तब. पास्ट यानी भूतकाल में जो हुआ सो हुआ उसे अपने भविष्य को इफेक्ट मत करने दो. यानी हमेशा से यही होता आया है यह शब्द कभी भी मत बोलो.

4. कोशिश करूंगा(Try)

जब आप कोई चीज करने की सोचते हो तब आप उसे सच में करना चाहोगे ना तब आप यह कभी नाम कहोगे कि मैं कोशिश करूंगा, देखता हूं शायद कर लो. अपनी जिंदगी में आप एक ही काम करो लेकिन हजारों काम को कोड और कोड ट्राई मत करो. आप कहोगे कि मैं यह बिजनेस करना चाहता हूं, मैं बड़ा होने के बाद एक्टर बनने की कोशिश करूंगा. और एग्जाम में पास होने की ट्राई करूंगा या कोशिश करूंगा. आप अगर इतनी जगह ट्राई या कोशिश करने का सोचोगे ना, तो ना घर के रहोगे ना घाट के. यानि किसी चीज को ट्राई करूंगा मतलब कोशिश करूंगा कहने के बदले यह कहो मैं इस काम को करूंगा, करके ही छोडूंगा और एक ही काम को अपना मैंने मोतियों बनाओ और एक ही काम है चैंपियन बनो. मतलब ट्राई( कोशिश) शब्द को हटा दो. मतलब आपको एक्टिंग करना है तो उसी में फोकस करो और यह कहो मैं एक्टिंग करूंगा नाक की कोशिश करूंगा. क्या आपको पता है ज्यादातर लोगों का माइंड यही होता है कोशिश वाला. इसलिए आप देखते होंगे किसी भी फील्ड में लाखों लोग ट्राई करते हैं पर सफल वही होते हैं वह ट्राई शब्द का इस्तेमाल नहीं करते. सिर्फ यही कहते हैं मैं इसे करूंगा कोशिश नहीं मैं इसे करूंगा जरूर करूंगा. कोशिस बोलने से आपका दिमाग का उचित मन ना ही राइट साइड जा पाता है नाही लेफ्ट साइड. मतलब आपका दिमाग सोचता है यह काम आप करना नहीं चाहते हो या फिर आप में हिम्मत नहीं है. आपको यदि फुल शक्ति चाहिए तो कोशिश शब्द का इस्तेमाल कभी ना करें. फुल शक्ति इस पर थोड़ा ध्यान देना इसका मतलब यह नहीं आपने काम करने का सोचा और एक दम कर लेंगे. आपको काम पूरा करने में थोड़ा वक्त लगेगा बाद में आप पॉजिटिव मैसेज करूंगी. आप ट्राई या कोशिश शब्द का इस्तेमाल करके भी काम पूरा कर पाओगे लेकिन उस समय पॉजिटिव महसूस नहीं कर पाओगे. और कुछ बड़ा करने की हिम्मत कभी नहीं होगी. हमेशा डर बना रहेगा.

जब आप यह बोलेंगे मैं यह करूंगा, करके ही रहूंगा. तब आपका दिमाग इस बात को सेंस करता है कि हां आपके अंदर डिजायर है. और आपका दिमाग आपको शक्ति प्रदान करता है. जो आपको चाहिए.

5. मुझे यकीन नहीं है(Not Sure)

अक्सर आप यह कहते होंगे कि मैं शुर नहीं हूं मैं यह काम कर पाऊंगा या नहीं. सच बात तो यह है कि आप कुछ भी कर सकते हो किसी को आप करते देख रहे हो तो आप क्यों नहीं कर पाओगे. मान लो आपने कुछ बड़ा करना स्टार्ट कर दिया पर आप यह बोलोगे कि मैं शेर नहीं हूं की मैं यह काम आगे कर पाऊंगा या नहीं. इसी टाइम आपकी दिमाग की शक्ति का लेवल 0 टाइम पर आ जाती है. अगर आप अपने दिमाग की शक्ति को पूरी तरह अपने कंट्रोल में करना चाहते हो. तब आपको सकारात्मक बोलना ही पड़ेगा दुनिया के 98% इंसान नकारात्मक ही बोलते हैं. पर आप सब की तरह मत बनिए. इसके लिए Not Sure( मुझे यकीन नहीं है) की वजह इसका अपोजिट बोलो I am sure( मुझे यकीन है). मैं यह कर पाऊंगा, आई एम सुर, मुझे यकीन है, आपको लग रहा होगा कि कैसे क्या सच में कॉन्फिडेंस आ जाएगी, हां आपके पास इतनी एनर्जी आ जाएगी ना आप उसे संभाल भी नहीं पाओगे.
भूलकर भी इन 5 शब्दों को मुँह से कभी न बोलें | Words Blocking Your Mind Powers भूलकर भी इन 5 शब्दों को मुँह से कभी न बोलें | Words Blocking Your Mind Powers Reviewed by MovieQ on April 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.