कामयाब होना है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें | कितना मजा आएगा | Kitna Maza Aayega - Motivational Inspirational Quotes

कामयाब होना है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें | कितना मजा आएगा | Kitna Maza Aayega - Motivational Inspirational Quotes

जरा सोचो आप दिन रात मेहनत करके अपना स्टार्टअप शुरू करो भले ही आपके साथ कोई ना हो सिर्फ आपकी हिम्मत पर चंड हो, आपके इरादे अखंड हो और फिर एक दिन आपकी कड़ी मेहनत का फल मिल जाए, तो कितना मजा आएगा।

आपके अकाउंट में भले ही 1000 रुपए से ऊपर ना रहते हैं, जेब मैं हाथ डालने पर सिक्कों की झनझनाहट आधी सुनाई देती हो लेकिन एक दिन आप ATM के अंदर जाओ और आप का बैलेंस शो करें 1 करोड रुपए, तो कितना मजा आएगा।

भले ही ब्रांडेड कपड़े खरीदने की आप की औकात ना हो, भले ही आज आप फटे हुए कपड़े करते हो लेकिन सोचो एक दिन आप VIP शॉपिंग मॉल में जाकर ऐसे शॉपिंग करो की वहां पर कोई ऐसा ब्रैंड ना हो जो आपकी  जेब को तकलीफ दे सके, तो कितना मजा आएगा।

अगर कोई आपको हल्के में ले रहे हैं, कल वही आपके पीछे पीछे आए और बोले भाई भाई, तो कितना मजा आएगा।

जिस लड़की ने आपको धोखा दिया और जिस लड़के ने आपका दिल तोड़ा था किसी तीसरे इंसान को सही समझा और आप का मजाक उड़ाया, कुछ साल बाद आप इतने कामयाब हो जाओ कि उसका सर शर्म के मारे जमीन में झुक जाए और फिर बाद जिंदगी में आप कभी उनसे मिलो तो उनके चेहरे पर शर्म और आपके होठों पर धीमी मुस्कान हो, तब कितना मजा आएगा।

जो घर वाले आपको नालायक समझते हैं, उनको शक है आप अपनी जिंदगी में कुछ ढंग का कर रहे हो या नहीं जिनको आप की आगे की जिंदगी(कैरियर) की बहुत चिंता है। उनकी दिल से अच्छा है की आप कुछ ऐसा कर दिखाओ जिनसे उनका सर गर्व से ऊंचा हो जाए। एक दिन उन्हें मां-बाप को अपनी सबसे महंगी वाली गाड़ी के पीछे की सीट पर बिठा कर किसी फाइव स्टार होटल पर डिनर करा दो, तो कितना मजा आएगा।

जो दोस्त आपके साथ ₹50 खर्च करने में 50 बार सोचते हैं, हर टाइम सिर्फ अपना मतलब निकालते हैं। आपके अभी के हालात देखकर चर्चा कर रहे हैं वही दोस्त अपनी सोसाइटी में सिर्फ आपकी वजह से जान जाए, तो सोचो कितना मजा आएगा।

यह भी पढ़ें: सफलता क्या है? | What is success? - Motivational Inspirational Quotes

यह सोच के ही इतना मजा आ रहा है तो सोचो अगर आपने यह करके दिखा दिया तो कितना मजा आएगा। असली मजा तब नहीं है जब किसी और की ब्रांड न्यू Fortuner के पीछे वाले सीट पर बैठ कर स्टाइल मारो, असली मजा तो तब है जब आपने अपने दम पर छोटी सी गाड़ी क्यों नहीं खरीदी हो और उसके पीछे लिखा हो आपका नाम।

सपने देखते रहो और उन सपनों को पूरा करने के लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े चुका देना और फिर देखना कितना मजा आएगा, वह काम करते रहो जिसमें आपको मजा आ रहा है और यदि आपने उसी काम को डेडिकेशन के साथ कर दिया तो आपको जिंदगी का असली मजा भी आ जाएगा।

शिक्षा, सेहत, गैजेट, टेक, Inspirational Quotes और लाइफस्टाइल से जुड़ी हर एक जानकारी पाने के फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर फॉलो बटन को क्लिक करना ना भूले।
कामयाब होना है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें | कितना मजा आएगा | Kitna Maza Aayega - Motivational Inspirational Quotes कामयाब होना है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें | कितना मजा आएगा | Kitna Maza Aayega - Motivational Inspirational Quotes Reviewed by MovieQ on May 18, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.