![]() |
| ये मत सोचो कि - Motivational Inspirational Quotes |
यह मत सोचो की तुम्हारे पास क्या नहीं है, बल्कि यह सोचो तुम्हारे पास क्या है और क्या हो सकता है।
ही सोच कर दुखी मत हो की तुम क्या नहीं हो, बल्कि यह सोच कर खुश हो की तुम क्या हो और क्या बन सकती हो।
यह मत सोचो कि लोग तुम्हारे बारे में क्या कहते हैं, बल्कि यह सोचो कि तुम खुद अपने बारे में क्या कहते हो और क्या सोच सकते हो।
यह मत सोचो कि कितना समय बीत गया, बल्कि यह सोचो कि कितना समय बाकी है और कितना मिल सकता है।
यह मत सोचो कि तुम फेल हो गए, बल्कि यह सोचो कि तुमने क्या सीखा और तुम क्या कर सकते हो।
यह मत सोचो कि तुमने क्या गलतियां की, बल्कि यह सोचो कि तुमने क्या सही किया और क्या सही कर सकते हो।
यह मत सोचो कि आज तुम्हें कितनी तकलीफ उठानी पड़ रही है, बल्कि यह सोचो कि कल कितना शानदार होगा औ क्या हो सकता है।
यह मत सोचो कि क्या हो सकता था, बल्कि यह सोचो कि और क्या हो सकता है।
यह मत सोचो कि कप कितना खाली है, बल्कि यह सोचो कि कप कितना बड़ा है और कितना भरा जा सकता है।
यह मत सोचो कि तुमने क्या खोया, बल्कि यह सोचो कि तुमने क्या पाया और क्या पा सकते हो।
शिक्षा, सेहत, गैजेट, टेक, Inspirational Quotes और लाइफस्टाइल से जुड़ी हर एक जानकारी पाने के Indian Xpresss को फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर पर फॉलो करना ना भूले।
ये मत सोचो कि - Motivational Inspirational Quotes
Reviewed by MovieQ
on
May 20, 2018
Rating:
Reviewed by MovieQ
on
May 20, 2018
Rating:

No comments: