शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) vs RealMe 1(6GB RAM + 128GB)

Xiaomi Redmi Note 5 Pro Vs RealMe 1

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) vs RealMe 1(6GB RAM + 128GB)

चाइनीस कंपनी Xiaomi और चाइनीज कंपनी ओप्पो Realme, दोनों के स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे की आपको शाओमी फोन खरीदना चाहिए या RealMe फोन। साथ में फोन का स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत।

कीमत: शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) vs RealMe 1 (6GB RAM + 128GB)

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) की कीमत 16,999 रुपए है और शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(4GB+64GB) की कीमत 14,999 रुपए है।

Realme 1(6GB RAM + 128GB) की कीमत 13,990 रुपए है और Realme 1 (4GB RAM + 64GB) की कीमत 10,990 रुपए। Realme 1 (3GB RAM + 32GB) की कीमत 8,990 रुपए है।

आपको कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए

RealMe 1 पर विचार करने के कारण:

हल्का वजन: शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) का वजन 181 ग्राम है जबकि Realme 1(6GB RAM + 128GB) का वजन 155 ग्राम है।

ज़ियामी रेड्मी नोट 5 प्रो (6 जीबी रैम +64 जीबी) से लगभग 14% हल्का। हल्के वजन वाले स्मार्टफोन को आपकी बाहों को थकाए बिना पकड़ना आसान होता है।

ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी: Xiaomi Redmi Note 5 Pro मैं 6GB RAM और 64GB स्टोरेज कैपेसिटी है लेकिन RealMe 1 मैं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी है।

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) पर विचार करने के कारण

ड्यूल कैमरा: शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो मैं पीछे की तरफ 12 MP + 5 MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है लेकिन RealMe 1 मैं सिर्फ 13 MP का सिंगल कैमरा है।

ड्यूल कैमरा जरूरी है जब आपको जूम और वाइड रेंज जैसी फोटो लेनी है।

फ्रंट कैमरा फ्लैश: RealMe 1 मैं फ्रंट कैमरा फ्लैश नहीं दी गई है लेकिन शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो मैं सेल्फी कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा फ्लैश मिलती है।

फ्रंट कैमरा फ्लैश होने से आप कम रोशनी में सेल्फी ले सकते हैं।

बड़ी बैटरी: शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) मैं
4000 mAh की बैटरी मिलती है लेकिन RealMe 1  (6GB RAM + 128GB) में 3410 mAh बैटरी मिलती हैं।

फिंगरप्रिंट सेंसर: शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो मैं फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है लेकिन RealMe 1 मैं फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

फिंगरप्रिंट सेंसर आपको अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन को तुरंत अनलॉक करने की अनुमति देता है।

शिक्षा, सेहत, गैजेट, टेक, Inspirational Quotes और लाइफस्टाइल से जुड़ी हर एक जानकारी पाने के लिए Indian Xpresss को फेसबुक, गूगल प्लस और ट्विटर पर फॉलो करना ना भूले।
शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) vs RealMe 1(6GB RAM + 128GB) शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो(6GB RAM + 64GB) vs RealMe 1(6GB RAM + 128GB) Reviewed by MovieQ on May 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.