परीक्षा परिणाम विशेष | भारतीय माता-पिता को खुला पत्र | Exam Results Special | Open Letter to Indian Parents

परीक्षा परिणाम विशेष | भारतीय माता-पिता को खुला पत्र | Exam Results Special | Open Letter to Indian Parents

सीबीएसई और अन्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम आ रहे हैं, यह पोस्ट उन सभी भारतीय माता-पिता को एक खुला पत्र है जो अपने बच्चों को कक्षा के शीर्ष स्थान के रूप में देखना चाहते हैं।

एजुकेशन सिस्टम में है कुछ गड़बड़, क्या हमें रोबोट बंद कर रहना है, इस देश में पढ़ाई कर रहे करोड़ों बच्चों को माता-पिता से आज कुछ कहना है। आप सबको मेरा प्यार भरा नमस्ते। एग्जाम का रिजल्ट आने वाला है। बच्चे पास होकर न्यू सीजन में जाने वाले हैं। आप सबको चिंता के साथ उत्साह भी होगी और आपको दिल से चिंता भी होगी कि आपके बच्चे के कम से कम 90 परसेंट अंक(marks) आए। शर्मा जी के बेटा को आपका बेटा इस बार पीछे छोड़ दे और आपके रिश्तेदार भी इंतजार कर रहे हो क्या आपके बेटे का रिजल्ट आने का, भले ही वह आपके बेटे को बर्थडे पर विश ना करते हो।

उस दिन सब फोन करके पूछेंगे कैसा रहा, कितना आए। बहुत सारी प्रकार की Idea भी देंगे। इसको यह करवा दो, यहां डला दो, यह कॉलेज अच्छी है।

बच्चों के लिए बहुत बड़ा सवाल है। मुझे पता है आप सबकी इज्जत का सवाल है। लेकिन प्लीज याद रखिए इन लाखों बच्चों ने एग्जाम दिए हैं इनमें से कोई एक सिंगर और एक्टर होगा। जिसको बायोलॉजी और केमिस्ट्री को समझने की जरूरत नहीं है और एक बिजनेसमैन भी होगा जो वर्ल्ड वॉर 2 की तारीख याद ना रखें। फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। एक स्पोर्ट्स मैन भी होगा जिसे फिजिक्स से ज्यादा फिजिकल फिटनेस मैटर करती होगी।

अगर आपके बच्चे के अंक अच्छे आते हैं तो बहुत अच्छी बात है  और अगर नहीं आए है ना तो प्लीज उसका आत्मविश्वास मत छीन लेना उससे क्या हुआ बस एक एग्जाम तो है। इस दुनिया में एग्जाम से बड़ी बड़ी बहुत सारी चीजें हैं। महाभारत के टाइम में भी अर्जुन को सिर्फ निशाना लगाना सिखाया गया जो कि गुरु द्रोणाचार्य को पता था उसकी कंसंट्रेशन पावर बहुत अच्छी है। भीम के शक्ति को देखकर उसे बस कुश्ती करना और गदा चलाना सिखाया गया।

आज से हजारों लाखों साल पहले लोगो को पता था जो जिस चीज के लिए बना है उसे वहीं सिखाना, चाहिए तो आज क्यों नहीं।


शिक्षा, सेहत, गैजेट, टेक, Inspirational Quotes और लाइफस्टाइल से जुड़ी हर एक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए फॉलो बटन को क्लिक करना ना भूले।

परीक्षा परिणाम विशेष | भारतीय माता-पिता को खुला पत्र | Exam Results Special | Open Letter to Indian Parents परीक्षा परिणाम विशेष | भारतीय माता-पिता को खुला पत्र | Exam Results Special | Open Letter to Indian Parents Reviewed by MovieQ on May 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.