हम देखते हैं प्रतिदिन सरकारी वेबसाइट हैक होती रहती है प्रतिदिन न्यू आती है कि सरकारी वेबसाइट हैक कर ली गई है और लोग बोलते हैं कि यहां के हैकर है, वहां के हैकर है. तू इतना आसान है वेबसाइट को हैक करना या सही में वेबसाइट को हैक किया जा सकता है. यदि नहीं है तो प्रतिदिन गवर्नमेंट वेबसाइट हैक क्यों होती रहती हैं इसके पीछे क्या कारण हैं आपको जानना जरूरी है कि इसके पीछे क्या वजह है
आखिर क्यों? वेबसाइट हैक हो जाती हैपहले हम यह समझते हैं की गवर्नमेंट वेबसाइट कैसे बनती है, इसके 2 तरीके होते हैं. एक जो सरकारी कर्मचारी होते हैं उनका एक अलग से ग्रुप बनाया जाता है और वह सरकारी वेबसाइट को संभालते है. दूसरी जो कॉन्ट्रैक्ट बेसिक, जो वेब सलूशन कंपनी होती हैं गवर्नमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट होते हैं. वह कंपनियां गवर्नमेंट के लिए वेबसाइट बनाते हैं और गवर्नमेंट उन्हें पैसे देती हैं.
वेबसाइट बनाते समय दोनों ही जगह पर लापरवाही हो तू वेबसाइट वीक हो जाती हैं, सरकारी वेबसाइट का फॉर्मेट बनाया जाता है और सभी वेबसाइट में एक ही कोडिंग होता है इसका मतलब सभी वेबसाइट एक ही तरह होती है. जब नई वेबसाइट बनानी होती है तू उसी पुराने कोडिंग का इस्तेमाल किया जाता है और थोड़ी बहुत एडिटिंग करके नई वेबसाइट बना डालते हैं. यदि एक वेबसाइट 2008 मैं बनी हूं, और एक नया वेबसाइट बनना हूं 2018 मैं तू कोडिंग चेंज करना पड़ता है क्योंकि 2008 की वेबसाइट का कोडिंग कैसे हैक करना है 2018 तक हैकर को पता चल जाता है, पर सरकारी वेबसाइट बनाते समय उसी 2008 का कोडिंग इस्तेमाल करते हैं इसलिए ज्यादातर सरकारी वेबसाइट हैक हो जाती हैं.
कुछ बड़ी कंपनियों की बात करें तो जैसे फेसबुक, गूगल, ट्विटर, वह अपना कोडिंग समय के साथ-साथ चेंज करते रहते हैं इसलिए इनकी वेबसाइट हैक करना नामुमकिन है.
सरकार की वेबसाइट हैक करने इतना आसान क्यों है? | Why is it so easy to Hack Government website
Reviewed by MovieQ
on
April 09, 2018
Rating:
Reviewed by MovieQ
on
April 09, 2018
Rating:

No comments: