मोबाइल फोन की कहानी | Story of Mobile phone

आज हम बात करेंगे कुछ मोबाइल फोन की हिस्ट्री के बारे में कुछ ऐसी चीजें जो हिस्ट्री मैं हुई मोबाइल फोन की दुनिया में जो क्रांति थी बड़ी बड़ी इवेंट थी उनके बारे में आज हम बात करेंगे. शायद अब भूल गए हो इनके बारे में, तो आज आप जान सकते हैं.

सबसे पहले मोबाइल फोन देखने को मिला था 1973 में. लेकिन जो इसका नेटवर्क बना था वह एनटीटी द्वारा बनाया गया था जापान में 1979 में. उसके बाद 1983 में कम्युनिकेशन फोन देखने को मिले लोगों ने खरीदा, बेचा. यह जो फोन हुआ करते थे वह फर्स्ट जनरेशन पर काम करते थे अनलॉक सिग्नल सेंड करना रिसीव करना. उस वक्त GSM नहीं आया था तो ये डिवाइस इतना छोटा नहीं होता था पूरा 2 किलो का होता था. उसके बाद आया 2G यानी सेकंड जनरेशन, 1991 में पहली बार देखी गई GSM टेक्नोलॉजी इसके बाद जो पहली कम्युनिकेशन कॉल की गई थी वह फिनलैंड में की गई थी. सबसे पहले GSM टेक्नोलॉजी फिनलैंड में ही देखी गई थी और सबसे पहले कम्युनिकेशन कॉल फिनलैंड के प्राइम मिनिस्टर के द्वारा हुई थी. लेकिन इंडिया में इतना जल्दी 2G कम्युनिकेशन नहीं आया था, 1991 मैं GSM और 2G कम्युनिकेशन देखने को मिल गए थे लेकिन इंडिया में काफी लेट आया था और यह दौर था 2G का मतलब इंटरनेट का और धीरे-धीरे शुरू हुई GPRS आपने देखा होगा पुराने फोन में जब भी इंटरनेट चालू होता था तो ऊपर "G" लिखा आता था.

मोबाइल फोन की हिस्ट्री की बात हो और Nokia इसमें शामिल ना हो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. Nokia ने इतिहास रचा है मोबाइल फोन की दुनिया में. वैसे इस बिजनेस को 1992 में सीरियस लेने स्टार्ट किया. पहले नोकिया का स्मार्टफोन खरीदना सबका सपना हुआ करता था लेकिन आज की दुनिया में कौन नोकिया का स्मार्टफोन खरीदना चाहेगा.
मोबाइल फोन की कहानी | Story of Mobile phone मोबाइल फोन की कहानी | Story of Mobile phone Reviewed by MovieQ on April 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.