Asus जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 का रिव्यू - Redmi नोट 5 प्रो किलर | Asus Zenfone Max Pro M1 Reviews - The Redmi Note 5 Pro Killer??

Asus लेकर आ गया नया फोन इंडिया में, जिसका नाम Zenfone Max Pro M1 और यह जो फोन है बन गया है किलर Redmi Note 5 Pro का. तो आज हम इसी फोन के बारे में बात करने वाले हैं करते हैं इस फोन का रिव्यू और जानते हैं फोन के फीचर्स और Specifications.

Asus Zenfone Max Pro M1 फोन में 5000mAH की बैटरी है, स्नैप ड्रैगन 636 प्रोसेसर है, 6inch का एक फुल व्यू डिस्प्ले हैं जो कि आता है फुल HD प्लस के साथ में, यह जो वेरिएंट है आपको मिलेगा 3जीबी रैम और 32GB स्टोरेज के ब्लैक कलर में लेकिन यहां पर आपको एक और वेरिएंट मिलता है 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज का और यहां पर 3जीबी रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज का वेरिएंट आपको मिल जाता है 12,999 रुपए का मतलब एकदम तीर मार दिया इस वक्त निशाने पर Asus ने.

फोन की फिजिकल ओवर व्यू की बात करें तो इसका वेट बहुत कम है. एक सही टाइम पर लॉन्च किया Asus ने फोन को स्नैप ड्रैगन 636 के साथ में यह भी 1 तारीफ की बात है. कलर है ब्लैक और फोन में है 5000mAH की बैटरी है फिर भी इतना ज्यादा हल्का और स्मूथ लग रहा है.

जहां तक डिजाइन की बात करें तो, पीछे आपको मिलता है ऑल मेटल डिजाइन और डुअल कैमरा जो कि यह 13 मेगापिक्सेल का और 5 मेगापिक्सल का और जो ऊपर और नीचे के पार्ट हैं वह प्लास्टिक के ताकि आपका सिग्नल है वह अंदर और बाहर जा पाए. इसके अलावा आपको एक मिली रहा है फुल HD+ डिस्प्ले. इसके कोने भी है गोल गोल वाले जो कि दिखने में भी कमाल लगते हैं. सबसे अच्छी यह बात है कि आप माइक्रो ड्यूल सिम के साथ मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं.

Asus Zenfone Max Pro M1 मैं पीछे की तरफ बीचों-बीच फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि एक बहुत अच्छी बात है.
Asus जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 का रिव्यू - Redmi नोट 5 प्रो किलर | Asus Zenfone Max Pro M1 Reviews - The Redmi Note 5 Pro Killer?? Asus जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 का रिव्यू - Redmi नोट 5 प्रो किलर | Asus Zenfone Max Pro M1 Reviews - The Redmi Note 5 Pro Killer?? Reviewed by MovieQ on April 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.