Fantasy Cricket क्या है? कैसे कमाए लाखों रुपए घर बैठे | What is Fantasy Cricket ? | Fantasy Cricket Fake/Real or LEGAL ? | Business Model in HINDI"

हेलो दोस्तों तो आपको क्या लगता है इंडिया में सिर्फ एक ही धोनी है तो आजकल Fantasy cricket बहुत तेजी से फैल रहा है बहुत बड़ी बड़ी मोबाइल ऐप आ गई है कंपनी आ गई है वह बोलती है हमारे साथ क्रिकेट खेलो और रियल कैश कमाओ. लेकिन आपको क्या लगता है यह लीगल है इंडिया में?

सबसे पहले हम यह जानते हैं कि Fantasy cricket क्या होता है? Fantasy cricket एक तरह का ऑनलाइन गेम है जिसमें आप एक तरह की टीम बनाओगे टीम में जो प्लेयर खेलेंगे वह रियल रहेंगे. मतलब जब मैच शुरू होगा जिस हिसाब से खेलेंगे जिस हिसाब से बोल फेंकेंगे उस हिसाब से आपको वर्चुअल टीम को पॉइंट मिलेंगे और जो ज्यादा पॉइंट करेगा उसको ज्यादा कैश मिलेगा. अब जो बात आती है कि यह गेम लीगल है या इल्लीगल है. गवर्नमेंट का कहना है कि ऐसे गेम जिस पर किसमत का डिपेंड करता है. मान लो विराट कोहली खेल रहा है और 100 रन बनाने वाला है और उस पर एक करोड़ रुपए लगा दिए. 100 रन बनेंगे तो मैं जीतूंगा, वरना हांरूगा. यह गेम हमारी किस्मत पर डिपेंड करते हैं ऐसे गेम जो बैटिंग के नजरिए से देखें जाते हैं इसलिए यह सब इल्लीगल है.

लेकिन जिसमें आप दिमाग का यूज करो गेम ऑफ स्किल. वह जो पूरी तरह लीगल है. यह जो Fantasy cricket गेम है गेम ऑफ स्किल है इसमें आपका दिमाग यूज होगा आप टीम बनाओगे वो टीम किस हिसाब से खेल रही है उसे हिसाब से पैसे कमाओगे. यह पूरी तरह लीगल है इंडिया के laws के हिसाब से दो तीन स्टेटस है जहां पर यह इल्लीगल है बाकी सारी जगह लीगल है.

अगर आप सोच रहे होंगे कि यह तो सही है घर बैठे पैसे कमाएंगे पहले यह आपको पता होना चाहिए कि इनकी ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. क्योंकि जो गूगल प्ले स्टोर जिसकी प्राइवेसी और ट्रिम्स एंड कंडीशन का कहना है ऐसे गेम वह लोग अपने प्ले स्टोर पर नहीं रखने देते. आपको जब भी गेम खेलना है तो इनकी वेबसाइट में जाओ और वहां पर APK डाउनलोड करके आप खेल सकते हैं.
Fantasy Cricket क्या है? कैसे कमाए लाखों रुपए घर बैठे | What is Fantasy Cricket ? | Fantasy Cricket Fake/Real or LEGAL ? | Business Model in HINDI" Fantasy Cricket क्या है? कैसे कमाए लाखों रुपए  घर बैठे | What is Fantasy Cricket ? | Fantasy Cricket Fake/Real or LEGAL ? | Business Model in HINDI" Reviewed by MovieQ on April 18, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.