मोटोरोला मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले लॉन्च किया गया | Motorola Moto G6 Plus, Moto G6 and Moto G6 Play Launched

मोटोरोला ने लांच कर दिए है अपने नए स्मार्टफोन लाइनअप जहां पर बात कर रहे हैं मोटोरोला के फैमिली की और यहां पर है तीन अलग-अलग फोन सबसे ऊपर है Motorola Moto G6 Plus फिर आता है Moto G6 सबसे नीचे है Moto G6 Play.

यहां पर जो specification है तीनों फोन की वह काफी अलग अलग है तो सबसे पहले हम बात करते हैं क्या इसमें कंपैरिजन और specification. फिर मैं आप को शेयर करूंगा मेरे ओपिनियन इन तीनों फोन के बारे में.

डिस्प्ले की बात करे तो, Moto G6 Plus के अंदर आपको मिलता है एक 5.93 inch का फुल HD Plus बोले तो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और यहां पर लगाया गया है कॉलिंग का गोरिल्ला ग्लास. जो Moto G6 है उसमें आपको मिलता है 5.7 inch का फुल HD प्लस सेम 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले यहां पर भी लगाया गया है ग्लास 3 और जो Moto G6 Play हे वह लेकर आता है एक 5.7 inch का HD डिस्प्ले. यह भी हालांकि 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला लेकिन यहां पर कोई भी गोरिल्ला ग्लास वाली प्रोडक्शन नहीं है. प्रोसेसर की बात करें तो G6 Plus मैं आपको मिलेगा स्नैपड्रैगन का 630, Moto G6 मैं आपको मिलेगा 450 और G6 Play मैं आपको मिलेगा 427. अब आती है RAM और स्टोरेज की बारी, तो G6 Plus मैं है 4GB की रैम और 64जीबी की स्टोरेज. G6 मैं मिलेंगे दो वेरिएंट 3GB और 32GB स्टोरेज या फिर 4 GB का रैम और 64जीबी का स्टोरेज और G6 Play लेकर आएगा अपने साथ में 2GB का रैम और 16GB का स्टोरेज या फिर 3 GB का रैम और 32GB का स्टोरेज.

अब बात आती है कैमरा की, तो आपको मिल जाएगा ड्यूल कैमरा G6 Plus में. जहां पर जो पीछे वाला कैमरा है वह है 12+5 मेगापिक्सल का और जो अपर्चर है f1.8 का साथ में फ्लैश वगैरा वह भी मिल जाएगा और जो फ्रेंड कैमरा है 8 मेगापिक्सल का यहां पर भी आपको LED फ्लैश मिलेगा. जो G6 है उसमें भी आप को मिलते हैं सेम कैमरा सेटअप, जो रियल कैमरा है 12+5 मेगापिक्सल और अपर्चर है f1.8 का और जो फ्रंट कैमरा है वह भी है 8 मेगापिक्सेल का जहां पर भी LED फ्लैश मिलेगा और जो सबसे नीचे Motorola Moto G6 Play है उसमें सिंगल रियल कैमरा है 13 मेगापिक्सल का रिफ्लेक्ट के साथ और यहां पर जो है अपर्चर है वह f2 का और जो फ्रंट कैमरा है वह 5 मेगापिक्सल का यहां पर भी आपको मिल जाएगा LED फ्लैश.

बैटरी की बात करें तो, जो G6 plus है उसके अंदर है 3200mAH की बैटरी, G6 मैं है 3000mAH की बैटरी और G6 Play में 4000mAH की बैटरी.

इसके अलावा जो फोन है उसके अंदर आपको मिलता है फिंगरप्रिंट स्केनर जो की है सामने की तरफ जिसमें G6 Plus और G6 शामिल है और जो G6 play मैं फिंगरप्रिंट स्केनर है वह पीछे की तरफ.

इंटरनेशनल प्राइसिंग की बात करें तो, जो G6 Plus की कीमत है वह है $300, G6 आपको मिलेगा 250 डॉलर में और जो G6 Play की कीमत है वह है 199 डॉलर. जो की बहुत ज्यादा है तीनों फोन की कीमत अगर आप कन्वर्ट कर लेंगे डॉलर को रुपए में.
मोटोरोला मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले लॉन्च किया गया | Motorola Moto G6 Plus, Moto G6 and Moto G6 Play Launched मोटोरोला मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले लॉन्च किया गया | Motorola Moto G6 Plus, Moto G6 and Moto G6 Play Launched Reviewed by MovieQ on April 19, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.