IPS ऑफिसर बनने का सही तरीका - 2018 | How to Become IPS Officer, - Qualification, Salary, Exams, Posting, UPSC Exam Complete Details 2018
आज के इस टॉपिक में हम बात करने वाले हैं 'कैसे एक आईपीएस अधिकारी बने' साथ में क्या फैसिलिटी है, क्या सैलरी है. और स्टूडेंट को कौन-कौन से एग्जाम और इंटरव्यू देने होंगे, आज हम इस टॉपिक पर बात करेंगे.
IPS मतलब 'इंडियन पुलिस सर्विस' सबसे इजी सर्विस है इंडिया में जो की टॉप 3 में आती है. ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उनकी जो सैलरी होती है 5400/- के करीब है. उसके बाद जब इनका ट्रेनिंग पीरियड खत्म होता है और प्रमोशन की बात आती है चाहे ACP में हो, या DCP मैं हो. इनमें जो सैलरी है शुरुआत के दौरान 15,600 - 29,100/- बीच में है. और उसके बाद जैसे ही वह प्रमोट होते हैं और IPS ऑफिसर बनते हैं. तू उसी में भी कैटेगरी है, जैसे जूनियर लेवल और कैटेगरी ग्रेड. इसमें इनकी सैलरी 37,000 - 67,000/- के बीच में रहती है और अब्बू सुपर टाइम स्किल मींस जब वह अपने रिटायर की एज में होते हैं, 67,000 - 80,000/- के बीच में होती है और जितने भी चीफ है, चाहे CBI, RAW, IB, NIA सबकी सैलरी 67,000 - 80,000/- के बीज होती है. IPS जॉब इतनी फेमस है क्योंकि यहां पर बहुत सारी गवर्नमेंट फैसिलिटीज दी जाती है.
IPS मतलब 'इंडियन पुलिस सर्विस' सबसे इजी सर्विस है इंडिया में जो की टॉप 3 में आती है. ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उनकी जो सैलरी होती है 5400/- के करीब है. उसके बाद जब इनका ट्रेनिंग पीरियड खत्म होता है और प्रमोशन की बात आती है चाहे ACP में हो, या DCP मैं हो. इनमें जो सैलरी है शुरुआत के दौरान 15,600 - 29,100/- बीच में है. और उसके बाद जैसे ही वह प्रमोट होते हैं और IPS ऑफिसर बनते हैं. तू उसी में भी कैटेगरी है, जैसे जूनियर लेवल और कैटेगरी ग्रेड. इसमें इनकी सैलरी 37,000 - 67,000/- के बीच में रहती है और अब्बू सुपर टाइम स्किल मींस जब वह अपने रिटायर की एज में होते हैं, 67,000 - 80,000/- के बीच में होती है और जितने भी चीफ है, चाहे CBI, RAW, IB, NIA सबकी सैलरी 67,000 - 80,000/- के बीज होती है. IPS जॉब इतनी फेमस है क्योंकि यहां पर बहुत सारी गवर्नमेंट फैसिलिटीज दी जाती है.
अब बात करते हैं इसके क्या-क्या Criteria है, किस तरीके से एग्जामिनेशन होते हैं
IPS का एग्जाम UPSC कांटेक्ट करता है. UPSC में ग्रुप A और ग्रुप B मिलाकर तकरीबन 25 एग्जामिनेशन होते हैं. जैसे IAS, IPS और IFC
आईपीएस 2018 पात्रता(IPS 2018 ELIGIBILITY)
IPS की एलिजिबिलिटी के लिए मिनिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट होना चाहिए, चाहे वह किसी भी स्ट्रीम से हो Science, Commerce, Arts यह फर्क नहीं पड़ता पर जो यूनिवर्सिटी हो सेक्शन 3 ग्रांट कमीशन एट 1956 अंडर में हो.
इसमें जो एज लिमिट जो है 21 साल से लेकर 32 साल तक होनी चाहिए, और जो SC ST के लिए हैं उनके लिए 5 साल और एक्सटेंड है.
इसमें जो एज लिमिट जो है 21 साल से लेकर 32 साल तक होनी चाहिए, और जो SC ST के लिए हैं उनके लिए 5 साल और एक्सटेंड है.
IPS एग्जाम रजिस्ट्रेशन
यदि आपको IPS का एग्जाम देना है तो आपको UPSConline.uic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा इसके लिए 100 रुपए फीस भी देनी होगी.
IPS ऑफिसर बनने का सही तरीका - 2018 | How to Become IPS Officer, - Qualification, Salary, Exams, Posting, UPSC Exam Complete Details 2018
Reviewed by MovieQ
on
April 12, 2018
Rating:
Reviewed by MovieQ
on
April 12, 2018
Rating:

No comments: