2 अपकमिंग स्मार्टफोन मई 2018 | 2 Upcoming Smartphone May 2018 | LG G7 ThinQ | Honor 10

2 अपकमिंग स्मार्टफोन मई 2018

अप्रैल में हुए फोन यदि आपको पसंद नहीं आए हैं या अभी तक आपले नहीं पाए हैं तो थोड़ा सा सबर रखिएगा क्योंकि 'मई' आ गई है जूना आगई है मई में बहुत शानदार फोन लांच होने वाले हैं वह फोन लांच होने से पहले हम आपको उनके नाम बता देते हैं और ग्लोबल मैं आपको मिलेंगे जून-जुलाई में

1. LG G7 ThinQ

सबसे पहले फोन की बात करें तो वह आ रहा है LG का LG G7 ThinQ, फटाफट से यह फोन लांच होने वाला है 3 मई को दिन रह गए हैं बस दो आज पता लग जाएगा कि इसमें Notch LG की मिलेगी या फिर Samsung की यह कोई भी कंपनी हो धीरे-धीरे सभी कंपनी नाच पर ही जा रही है LG ने ही रख दिया है बड़ा कदम Notch की तरफ, 6.1 inch की टू के डिस्प्ले मिलेगी, 16 मेगापिक्सेल का आपको इसमें कैमरा मिलने वाला है और 6GB की रैम है, बैटरी 3000mAH की वॉल्यूम है बैटरी के मामले में जो भी फ्लैगशिप फोन है चाहे iPhone को ले लो Samsung को ले लो LG को ले लो आगे बाढ़ ही नहीं पाते हैं बैटरी के मामले में वनप्लस जो है वह भी बढ़ा ब्रैंड है गरीबों का फ्रेंड है अभी तक 3000mAH की बैटरी दे रहा है, एंड्रॉयड 8.0 मिलेगा इस बार LG जो है अपनी G सीरीज के अंदर की LG G7 ThinQ लेकर आने वाला है पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा है 16 मेगापिक्सल का LG का कैमरा काफी पॉपुलर होता है कंपनी अच्छे से प्रजेंट नहीं कर पाती इसलिए अंदर रेटेड रे जाता है इसकी कीमत क्या होगी वह 3 मई को पता चलेगी.

2. Honor 10

अगला जो फोन है वह हुनर का 10 जो कि लंदन में लांच होने वाला है 15 मई को, 3 मई से लेकर 15 मई तक इस टाइप के फोन इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं लोकल ब्रांड के उनके बारे में हम बात नहीं करेंगे. हुनर का जो फोन है 10, 5.8 inch की फुल HD डिस्प्ले के साथ लांच होने वाला है, 24 मेगापिक्सल का कैमरा है इसमें भी 6 GB की रैम मिलेगी, 3400mAH की बैटरी मिलेगी इसमें जो प्रोसेसर है वह Kirin 917 है और एंड्रॉयड 8.0 मिलेगा, 64 GB और 128 जीबी की स्टोरेज वाला मॉडल आ सकता है. अभी जो है हुनर कैमरे पर फोकस कर रही है पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और सेल्फी कैमरा 24 मेगापिक्सल का अगर आप सेल्फी में इंटरेस्टेड है तो आपको अच्छी सेल्फी मिल सकती है, यह जो बात लंदन में लांच होने की हुई 15 मई को पर इंडिया में लांच होने के बात 22 मई को और यह फोन Flipkart में उपलब्ध होगा.

Read this:- Early First Look at the Honor 10
2 अपकमिंग स्मार्टफोन मई 2018 | 2 Upcoming Smartphone May 2018 | LG G7 ThinQ | Honor 10 2 अपकमिंग स्मार्टफोन मई 2018 | 2 Upcoming Smartphone May 2018 | LG G7 ThinQ | Honor 10 Reviewed by MovieQ on April 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.